गुलावठी: कोतवाली क्षेत्र के खुशहालपुर गांव के रेलवे अंडरपास के पास हार्वेस्टिंग सिस्टम के निकट स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वह नीली जींस और लाल रंग की बनियान पहने हुए था। शव के सिर से खून बह रहा था।
हत्या या हादसा?
युवक के सिर से खून बह रहा था। इसलिए पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। मौत के पीछे दो संभावित कारण माने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि युवक अंडरपास की ऊंची दीवार से गिरकर मरा, जबकि सिर पर वार कर हत्या का मामला माना जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। सूचना मिलते ही गुलावठी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: स्याना में लूट: हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलर से लूटे 25 लाख के गहने और नकदी