Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: पीईटी परीक्षा आज से शुरू, 46 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 परीक्षा केंद्रों पर लगे जैमर, आसपास के कोचिंग सेंटर, जनसुविधा केंद्र और फोटोस्टेट की दुकानें बंद

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। वहीं, परीक्षा रविवार को जिले में आयोजित होगी। परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। दोनों दिन जिले के सभी कोचिंग सेंटर, जनसुविधा केंद्र और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। कलक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखेगा।

इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल

दो दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 46,944 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा चार पालियों में आयोजित होगी, जिसमें नगर क्षेत्र के 25 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

परीक्षा का समय और व्यवस्था
पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 11,736 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। नकल और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए सभी परीक्षार्थियों की बॉयोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। प्रत्येक केंद्र पर एक दरोगा, चार सिपाही और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साल्वर गिरोह पर नकेल कसने के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लाने-ले जाने के दौरान सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो सिपाही हैं, जबकि जोन की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (सीओ) को सौंपी गई है। थाना पुलिस लगातार गश्त करेगी, और चौराहों व बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस तैनात है। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्न पत्र खोले गए और उत्तर पुस्तिकाएं इन्हीं की निगरानी में सील की जाएंगी।

डीएम और एसएसपी के निर्देश
जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी श्रुति के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी केंद्र पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: पीईटी परीक्षा आज से शुरू, 46 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, के लिए कड़े इंतजाम, 25 परीक्षा केंद्रों पर लगे जैमर, आसपास के कोचिंग सेंटर, जनसुविधा केंद्र और फोटोस्टेट की दुकानें बंद

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री से मिलवाने का दिया झांसा, दुष्कर्म किया.. 20 हजार रुपये भी ठगे, रिझाने के लिए पुलिस की वर्दी में भी भेजे फ़ोटो

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़