बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्याना कोतवाली क्षेत्र के रूखी-भगवानपुर मार्ग पर भट्टे के पास एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने पुलिस प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने अमरोहा के देहरा से अपनी जूलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे पिता-पुत्र से 10 लाख रुपये का सोना, 15 लाख रुपये की चांदी और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए। लूट की सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जांच करते एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, वीडियो देखें
पीड़ित का बयान सुने, वीडियो देखें
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह की बाइट, वीडियो देखें
कैसे हुई वारदात?
पीड़ित ज्वैलर के अनुसार, पांच हथियारबंद बदमाशों ने इस लूट को अंजाम दिया। तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और ज्वैलर की बाइक को ओवरटेक कर रोका, जबकि दो अन्य बदमाश पहले से ही घटनास्थल पर घात लगाए बैठे थे। हथियारों के बल पर बदमाशों ने पिता-पुत्र को डराया-धमकाया और उनके पास मौजूद 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने व 20 हजार रुपये नकद लूटकर भगवानपुर की ओर फरार हो गए। यह वारदात बुगरासी चौकी क्षेत्र में हुई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
लूट की सूचना मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यह वारदात अमरोहा-बुलंदशहर सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में हुई है। पीड़ित केवल सोमवार को ही शुक्रवार को ही अमरोहा जाते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अमरोहा पुलिस के साथ संपर्क स्थापित किया गया है। एसएसपी ने खुलासे के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और दावा किया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में अपहरण और हत्या के आरोपी को 10 साल की सजा, 40 हजार जुर्माना