Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में शिक्षक दिवस पर 60 शिक्षकों का सम्मान, सीएम का सीधा प्रसारण दिखाया

बुलंदशहर: शिक्षक दिवस के अवसर पर बुलंदशहर के कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के 60 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके नवाचारी और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में लखनऊ से आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

मुख्य अतिथि और सम्मानित शिक्षक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने शिरकत की। उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कांत पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं। समारोह में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 20, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के 5 और बेसिक शिक्षा विभाग के 35 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित शिक्षकों में शामिल रहे:

आशा दिवाकर (पीएम श्री विद्यालय, तिल बेगमपुर, सिकंदराबाद) को प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन के लिए।

जूली मलिक (कंपोजिट विद्यालय, स्याना) को नामांकन में तृतीय स्थान के लिए।

चिंतन चौधरी को महिला सशक्तिकरण, ललित कुमार को डिजिटल शिक्षा, दीपक चौधरी और विनीत कुमार को गतिविधि आधारित शिक्षण, सुरभि सैनी को इको क्लब संचालन और परवेज आलम को राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति में बच्चों के चयन के लिए।

विन्नी को इंस्पायर अवार्ड गाइड टीचर के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए।

अन्य शिक्षकों को भी नवाचार, नामांकन वृद्धि और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया।

शिक्षा राष्ट्र की रीढ़, शिक्षक इसके निर्माता
मुख्य अतिथि डॉ. अंतुल तेवतिया ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षक न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि समाज को दिशा भी प्रदान करते हैं। वे बच्चों को नैतिकता, अनुशासन और नवाचार का पाठ पढ़ाएं।” उन्होंने बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा विभाग के नवाचारी प्रयासों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व की सराहना की। साथ ही सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।

नवाचार और डिजिटल शिक्षा पर जोर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कांत पांडेय ने कहा, “परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक लगातार नवाचार कर रहे हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नींव है।” जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की डिजिटल युग में योगदान की प्रशंसा की।

ये भी पढ़े: गंगा का बढ़ा जलस्तर: बुलंदशहर में प्रशासन अलर्ट, श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में बारिश का कहर: काली नदी के उफान से हजारों बीघा फसलें जलमग्न, किसान परेशान.. जलस्तर कम होने पर प्रशासन कराएगा नुकसान का सर्वे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़