Khabar Bulandshahr

बंद पड़ी फैक्टरी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बुलंदशहर: सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर कट के पास स्थित बंद पड़ी एटलस फैक्टरी के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि थोड़ी ही देर में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

फैक्ट्री में लगी आग(वीडियो)

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस और दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, जिसकी जांच जारी है। इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन मामले की आगे की जांच कर रहा है।

ये खबर भी पढ़े:स्याना पुलिस की बड़ी कार्रवाई:ईरानी गैंग के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से नकदी- सोना बरामद

ये खबर भी पढ़े:सिकंदराबाद में अवैध मिट्टी खनन का वीडियो वायरल, खनन अफसर और दबंग ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़