बुलंदशहर: थाना क्षेत्र के गांव झाझर निवासी मुर्गी फार्म संचालक आसिफ पर गुरुवार देर शाम बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमले में आसिफ के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दनकौर रोड पर भट्टे के पास उस समय हुई, जब आसिफ अपने फार्म से कार द्वारा घर लौट रहे थे।
आसिफ ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उन पर गोली चला दी। गोली हाथ में लगने से वह घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को तुरंत बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सभी एंगल से मामले की तहकीकात में जुटी है।
ये खबर भी पढ़े: इस सरकारी बैंक में टिप- टिप नहीं, टूटी छत से झरने की तरह बरसा बारिश का पानी… एक दूसरे का मुंह ताकते रहे कर्मचारी, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़े:यहां मोबाइल फोन पर खेलते खेलते डेढ़ माह की मासूम पर बैठ गई बड़ी बहन, चली गई जान.. पुलिस ने शुरू की जांच