Khabar Bulandshahr

सीएमओ के आदेश पर अनूपशहर में बड़ी कार्रवाई, तीन अस्पताल सील

नोट:प्रतीकात्मक फोटो

बुलंदशहर: अनूपशहर क्षेत्र में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे पैथोलॉजी लैब और क्लीनिक के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देश पर बुधवार को आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना ने क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान रेनबो हॉस्पिटल, सेवा चाइल्ड हॉस्पिटल और उर्मिला हॉस्पिटल को बिना पंजीकरण संचालित पाए जाने पर सील कर दिया गया।

स्थानीय निवासियों ने पिछले दो महीनों में मुख्यमंत्री के एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर इन अस्पतालों के अवैध संचालन की शिकायतें दर्ज की थीं। केशव वर्मा ने अहार गेट पर स्थित राशि चाइल्ड केयर सेंटर और सचिन कुमार ने मदरसे के पास चौहान पैथोलॉजी लैब के बिना पंजीकरण चलने की शिकायत की थी। इन शिकायतों के आधार पर सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। बुधवार को डॉ. गौरव सक्सेना ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पाया कि रेनबो हॉस्पिटल, सेवा चाइल्ड हॉस्पिटल और उर्मिला हॉस्पिटल बिना वैध पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर इन तीनों अस्पतालों को तत्काल सील कर दिया गया।

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया, “अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अन्य शिकायतों की भी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।”

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में सनसनीखेज खुलासा: पति ने दी थी पत्नी की हत्या की सुपारी, साढ़े 3 लाख में सौदा तय, 80 हजार एडवांस… कोर्ट से लौटते वक्त हुआ हमला

ये भी पढ़े: कप्तान ने किसी के कतरे पर, किसी को दिया इनाम… जहांगीराबाद कोतवाल लाइन हाजिर, स्वाट प्रभारी भी हटाए.. अन्य प्रभारियों को भी सौंपी कमान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़