चिराग त्यागी
बुलंदशहर। स्याना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की नहाते समय पड़ोसी ने चुपके से फोटो खींचकर उसे वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। उसने स्याना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर पर नहा रही थी, तभी पड़ोसी हिर्देश कुमार ने धोखे से उसकी नग्न अवस्था में मोबाइल से फोटो खींच ली। इसके बाद, शुक्रवार दोपहर को आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए पीड़िता की फोटो उसकी सहकर्मी सहित अन्य लोगों को वायरल कर दी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि हिर्देश पहले भी उसे परेशान करता रहा है। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी हिर्देश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़े:एसएसपी ऑफिस आत्मदाह करने जा रही थी महिला..पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़े:बस बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार