Post Views: 150
बुलंदशहर। खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र निवासी महिला को पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पास पेट्रोल के साथ पकड़ लिया। महिला अपने पुत्र के साथ एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने जा रही थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव भिंड़ौर निवासी महिला कमलेश का पड़ोसी चतर सिंह के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। इस विवाद ने 11 अगस्त को हिंसक रूप ले लिया, जब दोनों पक्षों में मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया था। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है। महिला को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़े: बस बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार