बुलंदशहर: नगर कोतवाली पुलिस ने बस बैटरी चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरफराज (सरगना), आबिद, रिज़वान, सुहैल और आसिफ के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 5 चोरी की बैटरियां, 5 चाकू और एक वैगनआर कार बरामद की गई है।
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि गिरोह का सरगना सरफराज कुख्यात अपराधी है। इसके खिलाफ पहले से 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य चारों आरोपियों के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सुनसान इलाकों में खड़ी बसों को निशाना बनाता था। महज कुछ मिनटों में बैटरी निकालकर ये बदमाश फरार हो जाते थे। चोरी की बैटरियों को बेचकर ये मोटी कमाई करते थे। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय था और इनके निशाने पर ज्यादातर रोडवेज और निजी बसें होती थीं।पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा।
ये भी पढ़े:बुलन्दशहर में पुलिस की सख्ती: अगस्त में 24,822 चालान, 197 वाहन सीज, ₹4.93 करोड़ का जुर्माना