Khabar Bulandshahr

बुलन्दशहर में 6-7 सितंबर को यूपी पुलिस पीईटी परीक्षा: डीएम ने दिए कड़े निर्देश, देर से आने वालों को प्रवेश नहीं

बुलंदशहर: जनपद में 6 और 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीईटी) परीक्षा-2025 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे होगी। जिलाधिकारी श्रुति ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं

।डीएम ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। पहली पाली के लिए गेट सुबह 9:30 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 2:30 बजे बंद हो जाएगा। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के लिए स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी निगरानी, सघन चेकिंग और बायोमेट्रिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात करने की जानकारी दी। बैठक में एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने सभी से समन्वय के साथ कार्य कर परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने का आह्वान किया।

ये भी पढ़े:बुलन्दशहर में पुलिस की सख्ती: अगस्त में 24,822 चालान, 197 वाहन सीज, ₹4.93 करोड़ का जुर्माना

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: बारिश और जलभराव के चलते 3 सितंबर को 12 वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, बीएसए ने जारी किया आदेश.. आप भी पढ़िए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़