Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर मौत.. परिजनों ने किया हंगामा

बुलंदशहर: अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के खुददिया गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस न बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक शनि की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि घटना दोपहर के समय हुई शनि अनाज मंडी में मक्का बेचने के लिए जा रहा था। उसी समय रोडवेज सब से शनि की बाइक टकरा गई। हादसे में शनि की मौके पर ही मौत छप गई।

हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बस चालक की गिरफ्तारी और सड़क सुरक्षा में सुधार की मांग की। सूचना मिलते ही अहमदगढ़ थाने की पुलिस समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़े:थर्मल पावर प्लांट में पहुंची 500 वीं कोयला रैक, मध्यप्रदेश की खदान से मंगाया कोयला..प्रदेश में बढ़ेगा बिजली उत्पादन

ये भी पढ़े:खुर्जा में दबंगों की गुंडागर्दी, दलित मज़दूर की सरेराह स्टील की रॉड से पिटाई, वीडियो वायरल..पीड़ित बहन की तहरीर पर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.. गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़