Khabar Bulandshahr

लखावटी-बसीबांगर रोड का होगा कायाकल्प, 22 करोड़ की लागत से 15 किमी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण.. 32 गांवों को मिलेगी राहत

नोट: प्रतीकात्मक फोटो

बुलंदशहर: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को जल्द ही यातायात की नई रफ्तार मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के निर्माण खंड द्वितीय ने लखावटी-खानपुर-बसीबांगर रोड के शेष 15 किलोमीटर हिस्से के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसके तहत मौजूदा सिंगल रोड को 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। शासन से स्वीकृति और धनराशि मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, और सड़क का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा।

दशकों पुरानी मांग होगी पूरी
लखावटी-बसीबांगर रोड के इस हिस्से के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मांग पिछले एक दशक से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी। इस सड़क के कायाकल्प से 32 गांवों के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। सड़क के चौड़े और मजबूत होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।

पहले चरण का काम पूरा, अब बारी शेष हिस्से की
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने लखावटी से खानपुर तक सड़क के हिस्से का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पहले ही पूरा कर लिया है। अब खानपुर से बसीबांगर तक के 15 किलोमीटर हिस्से को बेहतर बनाने की तैयारी है। निर्माण खंड द्वितीय के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) प्रताप सिंह ने बताया, “एस्टीमेट शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही धनराशि आवंटन के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी, और सड़क का निर्माण कार्य तेजी से आरंभ कर दिया जाएगा।

सितंबर-अक्टूबर में धनराशि की उम्मीद
शासन ने इस बार सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की कार्ययोजना पहले ही मांग ली थी। पिछले साल मार्च के अंतिम पखवाड़े में कुछ सड़कों के लिए धनराशि जारी की गई थी। इस बार अगस्त में ही एस्टीमेट जमा कर लिया गया है। सितंबर-अक्टूबर में धनराशि जारी होने की प्रबल संभावना है। धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को जल्द राहत मिलेगी।

कई गांव के क्षेत्रवासियों में उत्साह
इस परियोजना से क्षेत्र के 32 गांवों के निवासियों में उत्साह का माहौल है। सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से न केवल यात्रा का समय बचेगा, बल्कि व्यापार, कृषि, और अन्य आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। एक्सईएन, निर्माण खंड द्वितीय प्रताप सिंह ने कहा, “लखावटी-बसीबांगर रोड के शेष हिस्से का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण जल्द शुरू होगा। सड़क को 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे यातायात को नई रफ्तार मिलेगी।”

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में शहीदों की पवित्र रज धूलि का शहीद स्तम्भ पर विसर्जन, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में भाजपाइयों ने मन से सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 125वां ‘मन की बात का एपिसोड’, जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़