बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड को बुलंदशहर जनपद में बड़े उत्साह के साथ सुना गया। जिले की सभी विधानसभाओं के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने इस प्रेरक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने खुर्जा विधानसभा के मुड़ाखेड़ा मंडल के ग्राम किर्रा में शक्ति केंद्र-किर्रा और बूथ नंबर 148/149 पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ इस विशेष एपिसोड को सुना। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘स्वदेशी अपनाओ’, ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्वच्छ भारत’ और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। विकास चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री के विचारों ने हम सभी को प्रेरित किया है। हम इन संदेशों को आत्मसात कर आत्मनिर्भर और स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देंगे।”कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नरेश सोलंकी, शक्ति केंद्र संयोजक चमन सोलंकी, बूथ अध्यक्ष प्रशांत तोमर, तालवेर सिंह जाटव, नरेश कुमार, ओम प्रकाश जाटव, मनजीत सिंह, योगेंद्र चौधरी सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।