Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर से जुड़ी सड़क के 219 करोड़ के टेंडर पर नपे पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर, एसई भी निलंबित.. एक्सईएन के खिलाफ जांच शुरू

बुलंदशहर/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सड़कों की दुर्दशा और रामघाट कल्याण मार्ग के 219.52 करोड़ रुपये के टेंडर में अनियमितताओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) योगेश कुमार के खिलाफ जांच शुरू की गई है। इसके साथ ही मुख्य अभियंता सौरभ बैराठी को अलीगढ़ से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और माना जा रहा है कि आगे और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। पूरा घटनाक्रम अलीगढ़ महकमे से ही जुड़ा है।

ये भी पढ़े:छोटी दुकान.. बड़ा फ्रॉड! खुर्जा में किराना व्यापारी को आयकर विभाग का 141 करोड़ का नोटिस, साइबर फ्रॉड का हुआ शिकार

टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत और जांच
अलीगढ़ के क्वार्सी चौराहे से बुलंदशहर के नरौरा तक रामघाट कल्याण सिंह मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने हाल ही में टेंडर प्रक्रिया पूरी की थी। इस प्रक्रिया में 219.52 करोड़ रुपये के टेंडर में अनियमितता के आरोप लगे। पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू और सांसद सतीश गौतम ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं, जिसके बाद शासन ने कमिश्नर के निर्देश पर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की। समिति में मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी और सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक शामिल थे। समिति ने एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर के माध्यम से शासन को सौंपी।

जांच में क्या सामने आया?
जांच में पाया गया कि औद्योगिक-लॉजिस्टिक पार्क के लिए रामघाट कल्याण सिंह मार्ग को दो पैकेज में फोरलेन करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं, जिनकी लागत क्रमशः 136.60 करोड़ और 82.92 करोड़ रुपये थी। आरोप है म नियमों को ताक पर रखकर स्वीकृति से पहले ही निविदाएं मंगाई गईं और शुद्धि पत्र के जरिए निविदा अवधि को एक दिन बढ़ाया गया। इन निविदाओं में औसतन 24 प्रतिशत कम दरों की अपेक्षा केवल 6.05 और 6.81 प्रतिशत कम दरों पर निविदाएं प्राप्त हुईं, जिससे प्रतिस्पर्धा कम हुई और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा। इस आधार पर संजय कुमार गौतम को निलंबित किया गया, और वे निलंबन काल में लखनऊ के प्रमुख अभियंता कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। उनकी जांच अब सहारनपुर के मुख्य अभियंता करेंगे।

मुख्य अभियंता पर भी गिरी गाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अलीगढ़ मंडल की समीक्षा के दौरान शहर की सड़कों की बदहाली का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। इससे पहले दिशा की बैठक में सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सूतमिल से नादा पुल और सूतमिल से भांकरी तक की सड़कों के निर्माण में अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता सौरभ बैराठी को अलीगढ़ से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उन्हें 15 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उनकी जगह इंडो-नेपाल बॉर्डर के मुख्य अभियंता विजय सिंह को अलीगढ़ का नया मुख्य अभियंता नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: बुलेट पर हीरोगिरी का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा 13 हजार का चालान.. एफआईआर भी दर्ज होगी

ये भी पढ़े: स्याना हिंसा मामले में योगेश राज को हाईकोर्ट से मिली जमानत, जेल से हुआ रिहा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़