बुलंदशहर: बुलेट पर एक युवक और युवती का हीरोगिरी का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने भी मोटा चालान कर हीरोगिरी की हवा निकाल दी। पुलिस ने बताया कि इस स्टंटबाजी को यातायात नियमों का घोर उल्लंघन मानते हुए 13 हजार रुपये का चालान किया गया है। वहीं साफ कहा है कि लोगों की जान खतरे में डालने संबंधी धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल बुलेट पर हवाबाजी का वीडियो

बुलंदशहर पुलिस ने काटा 13 हजार का चालान, फ़ोटो देखें
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बाइक चला रहा है, जबकि युवती बुलेट के फ्यूल टैंक पर बैठकर हवाबाजी करती नजर आ रही है। यह वीडियो बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया। वायरल वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर युवक के खिलाफ 13 हजार रुपये का चालान काटा है। पुलिस ने साफ किया कि सड़क पर इस तरह की खतरनाक स्टंटबाजी न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।
ये भी पढ़े:स्याना हिंसा मामले में योगेश राज को हाईकोर्ट से मिली जमानत, जेल से हुआ रिहा