सिकन्द्राबाद: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गेसुपूर में परिवार के सदस्यों ने चाय पी और लौकी के कोफ्ते की सब्जी खाई थी और एक बेटे की मौत हो गई। पिता अशोक कुमार का कहना है कि चाय, लौकी के कोफ्ते या अन्य कोई वजह है? अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल सका है। छोटे बेटे समेत अन्य दो बच्चों को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ज्वैलर्स के एक पुत्र की मौत हो गई। परिवार के अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
पिता की बाइट सुनिए, वीडियो देखें
परिवार की स्थिति
बताया गया है कि क्षेत्र के गांव गेसूपुर निवासी अशोक कुमार गांव में ही ज्वेलरी की दुकान संचालक है। परिवार में उनकी पत्नी ममता बड़ा पुत्र मनीष छोटा पुत्र हर्षित व पुत्री मनीषा हैं।
अशोक ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों ने सुबह में चाय पी थी। शाम को लौकी कोफ्ते व अन्य चीजें खाई थीं। बड़े बेटे व छोटे बेटे ने शिकायत की कि उन्हें चक्कर आने की शिकायत हुई। बड़ा बेटा जाकर लेट गया। छोटे बेटे के मुंह से झाग आने लगे। उसे व अन्य बच्चों को सिकन्द्राबाद के अस्पताल ले गए। छोटे बेटे को सिकन्द्राबाद के बाद नोएडा स्थित एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया गया कि एक फेफड़ा डैमेज हो गया है, दूसरा भी खराब होने की स्थिति में है। वहीं उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दोनों बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है।
परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
बताया गया है कि हर्षित गांव में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। पीड़ित ने परिवार के अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई है। पीड़ित स्वजन ने शव का बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि गांव में खाने में किसी रंजिशन के चलते विषैला पदार्थ मिलाने की बात कही जा रही है। पीड़ित परिजनों ने इसे केवल अफवाह फैलाना बताया।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर: स्कूल के तिलक-कलावा फरमान पर विवाद, घुटने पर प्रबंधन