Khabar Bulandshahr

खुर्जा में सड़क खोदने से ग्रामीणों का संपर्क टूटा, किसानों का जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन.. अनूपशहर के किसान भी मांगों को लेकर 40 किलोमीटर कूच करेंगे

खुर्जा: देहात थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क को जल निगम के अधिकारियों ने पाइपलाइन बिछाने के नाम पर खोद दिया, जिससे एक दर्जन गांवों का खुर्जा शहर से संपर्क टूट गया है। अच्छेजा घाट, क्रियावली और कुराला से गुजरने वाली इस सड़क को मशीनों से खोदा गया। स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी इस सड़क को बिना जिलाधिकारी की अनुमति के तोड़ा गया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने स्पष्ट किया कि सड़क तोड़ने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी, केवल सड़क के किनारे पाइपलाइन डालने की अनुमति थी। सड़क टूटने से आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। स्कूली बच्चों और राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों और किसानों ने जल निगम अधिकारियों का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। किसान संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और टूटी सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।

अनूपशहर से किसानों का कलेक्ट्रेट कूच

अनूपशहर: किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले हजारों किसान 1 से 3 सितंबर तक बुलंदशहर कलेक्ट्रेट की ओर पैदल मार्च करेंगे। यह यात्रा मस्तराम घाट से शुरू होगी।


किसान यूनियन युवा के महासचिव मानसिंह ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। किसानों ने तहसीलदार अनूपशहर संजय सिंह को मुख्यमंत्री के नाम 33 मांगों का ज्ञापन सौंपा है। इसमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने में रिश्वत, बुलंदशहर में जाम की समस्या, सरकारी योजनाओं में भेदभाव और थाना औरंगाबाद के पास अवैध कॉलोनी निर्माण जैसे मुद्दे शामिल हैं। किसानों ने गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करने और अवैध ओवरलोडिंग वाहनों से होने वाले सड़क हादसों पर रोक लगाने की मांग भी की है। तहसीलदार ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मानसिंह, धर्मेंद्र सिंह, कीरत पवार, विजेंद्र सिंह, किरण पाल, रोहित कुमार सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: गुलावठी में महिला से लूटे गहने और नकदी.. आरोपी फरार

ये भी पढ़े: सीएमएसडी स्टोर में नियमविरुद्ध तैनाती पर कार्रवाई, डिप्टी सीएमओ और फार्मासिस्ट हटाए गए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़