Khabar Bulandshahr

गुलावठी में महिला से लूटे गहने और नकदी.. आरोपी फरार

बुलंदशहर: गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाजी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। थाना कपूरपुर के गांव सपनावत की रहने वाली मुनेश अनूपशहर जाने के लिए घर से निकली थीं। लेकिन धौलाना बस स्टैंड पर बस बदलने के दौरान

कैसे हुई घटना?
मुनेश बस स्टैंड पर थीं, तभी दो शातिर युवक उनके पास आए। इन युवकों ने पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर मुनेश को उनके कानों की सोने की बाली पर्स में रखने की सलाह दी। भोली-भाली मुनेश ने उनकी बात मान ली और अपना बैग इन टप्पेबाजों के हवाले कर दिया। मौका पाते ही दोनों युवक बैग लेकर फरार हो गए। बैग में आधा तोला सोने की बाली और 3600 रुपये नकद थे। टप्पेबाज जल्दबाजी में अपना एक बैग छोड़ गए, जिसमें सिर्फ एक फोटो मिली।

पुलिस की कार्रवाई
मुनेश ने तुरंत गुलावठी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और अपने कीमती सामान को सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़े: सीएमएसडी स्टोर में नियमविरुद्ध तैनाती पर कार्रवाई, डिप्टी सीएमओ और फार्मासिस्ट हटाए गए

ये भी पढ़े:बुलंदशहर के खुर्जा में गैस पाइपलाइन में रिसाव, इलाके में दहशत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़