Khabar Bulandshahr

पावर कॉरपोरेशन का बिजली चोरों पर एक्शन: जिले में हर महीने ऐसे होंगी तीन बड़ी मॉर्निंग… और भी है योजना

बुलंदशहर: बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने कमर कस ली है। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने सभी नौ डिवीजनों में हर महीने तीन बड़े पैमाने पर मॉर्निंग रेड आयोजित करने की योजना बनाई है। इस कदम का मकसद लाइन लॉस को कम करना और विभाग को हो रहे करोड़ों रुपये के राजस्व नुकसान को रोकना है।

चीफ इंजीनियर ने बताया कि बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण विभाग को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसे रोकने के लिए डीएम और एसएसपी के साथ समन्वय कर पुलिस बल की सहायता से मॉर्निंग रेड की रणनीति तैयार की गई है। इन रेड में बिजिलेंस टीम के साथ स्थानीय पुलिस, डिवीजन के एसडीओ और अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। बिजली चोरी पकड़े जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में पहले से चल रही मॉर्निंग रेड को अब सभी डिवीजनों में लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। चीफ इंजीनियर ने कहा, “हमारा लक्ष्य बिजली चोरी को पूरी तरह खत्म करना है। प्रत्येक डिवीजन में महीने में तीन बड़े अभियान चलाए जाएंगे, ताकि चोरों पर शिकंजा कसा जा सके।”

कार्रवाई की और भी है प्लानिंग
मॉर्निंग रेड की रूट तरीके से समीक्षा की जाएगी। देखा जाएगी कि किस क्षेत्र में बिजली चोरी बड़ी है और कहां कम हुई है। बिजली चोर कटिया वाले हैं या फिर घर के अंदर तारों में कटिंग कर बिजली चोरी की जा रही है? ओवरलोडिंग भार की गहन समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर डिप्टी सीएमओ को मिली जान से मारने की धमकी, दो के खिलाफ FIR.. धमकी देने में स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट और जिला पंचायत के बाबू पर आरोप

ये भी पढ़े: बुलंदशहर समेत इन आठ जिलों में नहीं बनेंगे पटाखे, न होगा भंडारण और न बिक्री, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त.. बेचता मिला तो 5 साल तक की सजा, एक लाख जुर्माना.. यहां करिए शिकायत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़