बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के गांव दाउदपुर में जमीनी विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। ओमपाल और गजेंद्र पक्ष के बीच जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और फावड़ों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। इस हिंसक झड़प में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो
मारपीट के बाद घायल एक पक्ष, वीडियो
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।सूचना मिलते ही थाना चोला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास, 50,000 रुपये का जुर्माना