Khabar Bulandshahr

कावड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, शांतिपूर्ण आयोजन के लिए तैयारियां पूरी

बुलंदशहर: कावड़ यात्रा और मोहर्रम के अवसर पर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सभी गंगा घाटों और कावड़ मार्गों पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है। कावड़ मार्गों पर बिजली के तारों को ऊंचा किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
जिला प्रशासन और पुलिस सभी धर्मों के लोगों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। जिले भर में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। सभी लोगों में आपसी सौहार्द और शांति बनी रहे। डीएम बुलंदशहर श्रुति शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

डीएम श्रुति शर्मा ने जारी किए निर्देश(वीडियो)

जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। साथ ही, अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पुलिस और जिला प्रशासन जनता के साथ है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जनता के साथ संवाद कर रहे अधिकारी
डीएम के निर्देश पर तहसील स्तर पर स्थानीय अफसरों ने आमजन से सीधा संवाद करना शुरू कर दिया। हिंदू, मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों से उनकी राय ली जा रही है। कावड़ यात्रा या मोहर्रम में किसी तरह का व्यवधान न हो। इसको लेकर भी पब्लिक से परामर्श किया जा रहा है।

सिकन्द्राबाद में जनसंवाद करते अधिकारी(वीडियो)

ये खबर भी पढ़े: काम पर नहीं जाता था पति, नाराज पत्नी ने बेटा, बेटी और खुद भी पिया सल्फास, बेटी की मौत

ये खबर भी पढ़े: किसानों ने घेरा बीएसए कार्यालय, कहा- खंड शिक्षा अधिकारी है भृष्ट, अफसर अभिभावकों पर बच्चों के कहीं और दाखिला लेने का दबाव बना रहे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़