Khabar Bulandshahr

डिबाई में टला बड़ा हादसा: बीआरसी ट्रेनिंग हॉल का लेंटर अचानक ढहा, कर्मचारी सुरक्षित.. भवनों की सुरक्षा पर सवाल

बुलंदशहर: डिबाई में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) डिबाई के ट्रेनिंग हॉल का लेंटर अचानक तेज आवाज के साथ भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि उस समय हॉल में कोई मौजूद नहीं था, और सभी कर्मचारी पास के कंप्यूटर कक्ष में काम कर रहे थे। इस घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाई और कोई जनहानि नहीं हुई।

क्या हुआ था?

घटना गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को दोपहर के समय डिबाई नगर स्थित बीआरसी परिसर में हुई। कर्मचारियों के अनुसार, ट्रेनिंग हॉल की इमारत ज्यादा पुरानी नहीं थी और सामान्य रूप से कार्य चल रहा था। अचानक एक तेज आवाज के साथ छत का लेंटर गिर गया, जिससे पूरे परिसर में धूल का गुबार छा गया। हादसे की सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने तुरंत कंप्यूटर कक्ष को खाली कराया और सभी कंप्यूटर व जरूरी सामान को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करना शुरू कर दिया।

सरकारी भवनों की सुरक्षा पर सवाल?
इस घटना के बाद एक बार फिर सरकारी भवनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। विद्युत निगम, सरकारी स्कूल और अन्य भवनों की छत या दीवार गिरने की खबरें पूर्व में आ चुकी है। कर्मचारियों ने मांग की है कि भवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ताकि भविष्य में दोबारा में ऐसा कोई हादसा न हो।

ये भी पढ़े: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण, संभल से सकुशल बरामद…आरोपी गिरफ्तार, बुलंदशहर में यहां का रहने वाला है पीड़ित परिवार

ये भी पढ़े: स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भाजपाईयों ने बुलंदशहर में सड़क पर बहाई विदेशी कोल्डड्रिंक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक बोले- विदेशी वस्तुओं को ठुकराकर ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़