बुलंदशहर: खुर्जा के अरनिया थाना क्षेत्र के डाबर स्टेशन के पास 22 अगस्त को हुई मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को पुलिस अफसरों ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ दबंग मारपीट और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग का किया जा रहा दावा, वीडियो देखें
घायल हुए एक पक्ष का बयान, वीडियो देखें
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को डाबर गांव में मामूली कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने चार राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। हालांकि एक पक्ष में घायल युवक 10 से 15 फायरिंग किए जाने का दावा कर रहा है।
खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह की बाइट, वीडियो देखें
खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि वायरल फुटेज के आधार पर तहरीर मिलने के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो और तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
ये भी पढ़े: रजवाहे की पटरी पर मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस