Khabar Bulandshahr

रजवाहे की पटरी पर मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर: अहार थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में सुबह करीब आठ बजे रजवाहे की पटरी पर एक 60 वर्षीय साधु का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, हालांकि उनके हाथ पर बाबा जगदानंद गुदा है। लेकिन नाम की पुष्टि करने की पुलिस कोशिश कर रही है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।

हार्ट अटैक से मौत की आशंका
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक अलग अलग मंदिरों में विश्राम किया करते थे। दो दिन पहले दरावर के एक मंदिर में रुके थे। उन्हें सांस व हृदय रोग भी था। उनके थैले से दवाईयां मिली हैं। इसलिए हार्ट अटैक से मौत की आशंका भी बताई जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

तीन थानों की फोर्स मौके पर, सीओ भी पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही अहार थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसके बाद थाना जहांगीराबाद और थाना नरसेना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। अनूपशहर सीओ रामकरण सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा होगा।

ये भी पढ़े:चाबुक: सहकारी समिति में अनियमितता बरती तो सचिव निलंबित, वहीं डिपो के चार संविदा चालकों की सेवा समाप्त

ये भी पढ़े: सिकंदराबाद: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत, मौसी के घर इस वजह से हो गया हादसा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़