Khabar Bulandshahr

गुलावठी में विवाहिता के साथ मारपीट, तेजाब पिलाने की कोशिश.. दहेज में कार न मिलने पर ससुरालियों पर टॉर्चर करने का आरोप

बुलंदशहर:गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में दहेज में कार न मिलने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट और तेजाब पिलाने की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता गुलिफसा, मोहल्ला पीरखां की निवासी ने अपने पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दहेज अधिनियम, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुलिफसा का आरोप है कि उनकी शादी 26 जुलाई 2023 को मोहल्ला पीरखां के मोहसीन से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उनके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे इतना मारा कि वह बेहोश हो गई, और इस दौरान उसे जबरन तेजाब पिलाने की कोशिश की गई। गुलिफसा ने किसी तरह अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति मोहसीन, सास-ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुलावठी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में फार्मासिस्ट की तैनाती पर विवाद, विधायक ने खोला मोर्चा.. पत्र लिख बोले- फार्मासिस्ट जबरन तैनात, विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से की जांच की मांग

ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर किया कुकर्म.. पीड़ित ने आत्महत्या करने की कोशिश की, मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस टीम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़