बुलंदशहर: स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की तैनाती के खिलाफ सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस मामले में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। मामला जटिया हॉस्पिटल, खुर्जा के फार्मासिस्ट संदीप चौधरी की तैनाती से जुड़ा है। विधायक ने पत्र में बताया कि अक्टूबर 2024 में संदीप चौधरी का संबद्धीकरण नियमों के खिलाफ बुलंदशहर में किया गया।

विधायक का पत्र, फ़ोटो
शिकायत के बाद अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेरठ मंडल ने 13 फरवरी 2025 को उनका संबद्धीकरण निरस्त करते हुए मूल तैनाती स्थल पर वापस भेजने के आदेश दिए। बावजूद इसके, संदीप चौधरी अभी भी बुलंदशहर के सीएमएसडी स्टोर पर संबद्ध बने हुए हैं।
नियमों की अनदेखी, डिप्टी सीएमओ ने छोड़ा कार्यभार
मामले ने तब और तूल पकड़ा जब डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेन्द्र सिंह बंसल ने इस अनियमितता से आहत होकर स्टोर का कार्यभार छोड़ दिया और अपना इस्तीफा डाक के माध्यम से रिसीव कराया। खास बात यह है कि संदीप चौधरी के पास खुर्जा और 100 बेड डिबाई के स्टोर का भी चार्ज है, जबकि नियमों के अनुसार एक फार्मासिस्ट को केवल एक स्टोर की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
विधायक ने उठाई कार्रवाई की मांग
सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से इस मामले में तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में सड़क हादसे में युवक की मौत, कैंटर चालक फरार