Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में सड़क हादसे में युवक की मौत, कैंटर चालक फरार

बुलंदशहर: थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह घटना निर्मल ढाबे के पास हुई, जहां बदायूं जिले के कनेगवा गांव निवासी अजयपाल (28) को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, अजयपाल ढाबे पर खाना खाने के बाद बाहर निकले थे। तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कैंटर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना जहांगीराबाद थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े: ई रिक्शा की छत पर सवारी… खतरा है भारी, हादसे के बाद पुलिस का चला सख्त चैकिंग अभियान

ये भी पढ़े: जाट रेजिमेंट के जवान शिवकुमार का निधन, हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़