Khabar Bulandshahr

ई रिक्शा की छत पर सवारी… खतरा है भारी, हादसे के बाद पुलिस का चला सख्त चैकिंग अभियान

बुलंदशहर: नेशनल हाईवे 34 पर श्रद्धालुओं से भरी एक डबल डेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के दर्दनाक हादसे का शिकार होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए थाना अरनिया क्षेत्र के NH-34 पर पहावटी चौकी पुलिस ने आज सुबह से सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने ओवरलोड ई-रिक्शा, ऑटो और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की गहन जांच की। खटारा और जर्जर हालत में चल रहे वाहनों को रोका गया और चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस, पहला वीडियो

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस, दूसरा वीडियो

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस, तीसरा वीडियो

ई-रिक्शा चालक सवारियों को छत पर बैठाकर ले जाते पाए गए, जिन्हें पुलिस ने रोका और सवारियों को नीचे उतारकर ई-रिक्श को थाने ले जाया गया। पुलिस ने यात्रियों की जान को खतरे में डालने वाले वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी और यात्रियों को भी जागरूक किया कि वे ऐसे असुरक्षित वाहनों में सफर न करें। ओवरलोड वाहनों पर चालान की कार्रवाई भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने आदेश जारी किया है कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, बैलगाड़ियों, ई-रिक्शों और कमर्शियल वाहनों पर पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य होगा, ताकि रात के समय हादसों को रोका जा सके।

ये भी पढ़े: जाट रेजिमेंट के जवान शिवकुमार का निधन, हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

ये भी पढ़े:नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 11,500 रुपये के जाली नोट किए बरामद

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़