बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। काफी संख्या में किसानों ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग का दफ्तर घेर लिया। किसान नेताओं ने एक खंड शिक्षा अधिकारी पर भृष्ट होने के बावजूद उसकी तैनाती जिला मुख्यालय पर आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अभिभावकों पर अपने बच्चों को कहीं और दाखिला दिलाने के लिए दबाव डाला जा रहा है।

धरना प्रदर्शन करते किसान
भाकियू मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू प्रधान ने बताया कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में अभिभावकों पर उनके बच्चों को किसी अन्य स्थान स्थित स्कूल में पढ़ने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जब शिक्षक से इस संबंध में पूछों तो वह खंड शिक्षा अधिकारी का नाम लेते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत करो तो बीएसए का दबाव होने की बात सामने आई है।

अधिकारी का घेराव करते किसान
भृष्ट खंड शिक्षा अधिकारी जिला मुख्यालय पर तैनात
किसान नेता गुड्डू प्रधान ने कहा कि एक भृष्ट खंड शिक्षा अधिकारी रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए। अब उसी की तैनाती अफसरों ने जिला मुख्यालय पर कर दी है।

बीएसएस दफ्तर पर जमा किसान
आरोप लगाया कि वरिष्ठ अफसरों का खंड शिक्षा अधिकारी में ऐसा क्या हित छिपा है कि उसकी तैनाती जिला मुख्यालय पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीएसए विभाग अपना ढांचा सुधारे। किसी भी अभिभावक पर कोई भी स्कूल बदलने का दबाव न डाला जाए। ऐसा किया तो इस बार आंदोलन बड़ा होगा।
ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन कन्विक्शन: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास, 50,000 रुपये जुर्माना