Khabar Bulandshahr

वैर में अवैध खनन पर SDM सिकंदराबाद का छापा, माफिया फरार, तीन डम्पर और जेसीबी जब्त

बुलंदशहर: सिकंदराबाद तहसील के गांव वैर में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर एसडीएम दीपक पाल ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। रविवार देर शाम हुई इस कार्रवाई में खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते भाग निकले। मौके से तीन डम्पर और एक जेसीबी मशीन बरामद की गई, जिन्हें एसडीएम ने सीज करा दिया।

स्थानीय लोग अकसर अवैध खनन होने की शिकायत एसडीएम दीपक पाल करते रहते हैं। खुद प्रशासन अवैध खनन रोकने के लिए गंभीर है। एसडीएम को वैर में इस तरह की अवैध गतिविधि होने की सूचना मिली। एसडीएम टीम और पुलिसबल के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जैसे ही छापेमारी की भनक माफियाओं को लगी। वे खेतों में दौड़ते हुए फरार हो गए। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन के सबूत जुटाए और जब्त वाहनों व मशीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े:खुर्जा में प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप, प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में नवीन बंसल बने श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़