बुलंदशहर: खुर्जा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद प्रभारी डॉ. अरुण सक्सेना ने कैलाश अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दुखद घटना पर उन्होंने कहा, “हमारी सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी संवेदना रखती है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ खुद घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। मृतकों के परिवार को भी मदद की सांत्वना दी गई है।
घायलों का हाल जानने पहुंचे प्रभारी मंत्री, वीडियो देखें
“मुख्यमंत्री की ओर से सहायता राशि की घोषणा
डॉ. सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
प्रभारी मंत्री की बाइट सुनिए, वीडियो देखें
ट्रैक्टर-ट्रॉली से यात्रा पर होगी सख्ती
उन्होंने लोगों से ट्रैक्टर-ट्रॉली से यात्रा करने से बचने की अपील की और कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हादसे में 8 की मौत, 43 घायल
यह हादसा रविवार तड़के करीब 2 बजे हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हुए। घायलों में कई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
श्रद्धालु जा रहे थे गोगामेड़ी दर्शन के लिए
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु कासगंज के सोरों से राजस्थान के गोगामेड़ी में जाहरवीर के दर्शन के लिए जा रहे थे।
सरकार का संकल्प
डॉ. सक्सेना ने आश्वासन दिया कि सरकार घायलों के इलाज और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़े: NH-34 पर हादसा फॉलोअप: सीएम योगी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा, डीआईजी भी मौके पर पहुंचे
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 43 घायल