बुलंदशहर: नगर क्षेत्र एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के मामन रोड पर मोहनकुटी बिल्लाह अस्पताल के सामने हुई।
परिजनों के आरोप सुनिए, वीडियो देखें
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार बाइक पर सवार होकर बड़ी मामन की ओर से आ रहा था। बाइक पर पति, पत्नी और उनका बेटा सवार थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पति और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े:NH-34 पर हादसा फॉलोअप: सीएम योगी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा, डीआईजी भी मौके पर पहुंचे
ये भी पढ़े: गढ़मुक्तेश्वर रेल की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार