Khabar Bulandshahr

गाजियाबाद हाईवे पर हादसे में घायल ट्रैफिक सिपाही की मौत, बुलंदशहर के पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई

बुलंदशहर: गाजियाबाद हाईवे पर ड्यूटी के दौरान एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुए ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव को खुर्जा लाया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। वहीं, 22 अगस्त को हुए इस हादसे ने सड़क सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।


घटना गाजियाबाद हाईवे पर हुई, जहां ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। एक अर्टिगा कार सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विपिन कई फीट हवा में उछलकर गिरे। गंभीर चोटों के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता हाथ नही लगी

शहीद सिपाही विपिन कुमार बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन के मूल निवासी थे। उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव लाया गया, जहां क्षेत्रवासियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उन्हें याद कर रहे थे। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शहीद को अंतिम सलामी दी। पुलिस की सलामी के बाद विपिन कुमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़े:गढ़मुक्तेश्वर रेल की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

ये भी पढ़े:गुलावठी कोतवाली में पुलिसकर्मी सहित 4 के खिलाफ गंभीर आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत… मुकदमा दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़