Khabar Bulandshahr

गढ़मुक्तेश्वर रेल की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

चिराग त्यागी
स्याना: नगर के मोहल्ला पट्टी राजाराम निवासी 19 वर्षीय अक्षय की गढ़मुक्तेश्वर रेल की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन ने युवक के शव का बृजघाट गंगा तट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।

परिवार में गमगीन माहौल, वीडियो देखें

मृतक के स्वजन के अनुसार शनिवार की देर शाम अक्षय अपनी मां सोनिया व बहन कशिश के साथ मुरादाबाद जाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर गया था। बताया गया कि अक्षय अपनी मां व बहन के साथ गढ़मुक्तेश्वर रेलवे लाइन के किनारे होते हुए रेलवे बैठने के लिए स्टेशन पर जा रहा था। रेलवे लाइन किनारे चलते समय अक्षय अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात करने लगा। उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेन ने अक्षय को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में अक्षय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटे को बचाने के प्रयास में मां सोनिया भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल मां को उपचार के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अक्षय का शव घर पहुंचा। जहां स्वजन ने बृजघाट गंगा तट पर गमगीन माहौल में अक्षय के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़े:गुलावठी कोतवाली में पुलिसकर्मी सहित 4 के खिलाफ गंभीर आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत… मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने PRD जवान सहित 4 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़