बुलंदशहर गुलावठी थाने में एक महिला ने पुलिसकर्मी महेश उपाध्याय सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि फेसबुक के जरिए पुलिसकर्मी महेश उपाध्याय से दोस्ती हुई, जिसने शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए, गर्भपात कराया, लाखों रुपये ठगे और बाद में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करवाकर उसका जीवन बर्बाद करने की कोशिश की।
शादी का झांसा, रेप और गर्भपात का आरोप
पीड़िता के अनुसार, महेश उपाध्याय ने खुद को नोएडा सर्विलांस टीम में हेड कांस्टेबल और अविवाहित बताकर उसका भरोसा जीता। 19 अक्टूबर 2023 को मेरठ पुलिस लाइन के बाहर बुलाकर शादी का प्रस्ताव रखा और सहमति के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि महेश ने लगातार उसका यौन शोषण किया। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया और मजबूरी का हवाला देकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़िता को पता चला कि महेश पहले से शादीशुदा है, तो उसने मेरठ के मेडिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद महेश ने अपनी नौकरी और मुकदमे से बचने के लिए पीड़िता को बहला-फुसलाकर समझौता कर लिया और 11 नवंबर 2023 को परिजनों की मौजूदगी में उससे शादी रचा ली। शादी के बाद पीड़िता को एक बेटी हुई, लेकिन जब उसने सर्विस रिकॉर्ड में पत्नी के तौर पर अपना नाम दर्ज कराने और अपने हक की मांग की, तो महेश ने उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि महेश ने अपनी पत्नी राधा उपाध्याय के जरिए उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करवाया, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। पीड़िता ने पुलिसकर्मी महेश उपाध्याय, उनके भाई पवन उपाध्याय, पत्नी राधा उपाध्याय और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
गुलावठी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।