Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने PRD जवान सहित 4 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

बुलंदशहर: डिबाई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात पैंठ चौराहे पर करेले से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद डाला, जिसमें एक PRD जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब नरौरा की ओर से डिबाई कस्बे की तरफ आ रही पिकअप का चालक एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो बैठा। अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे ड्यूटी पर तैनात PRD जवान नौरंगी लाल (55) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी भोपतपुर, थाना अनूपशहर, सहित तीन अन्य लोगों गवेन्द्र पुत्र बलवंत सिंह (निवासी तलवार, डिबाई), राजेश पुत्र नरेश (निवासी उदयपुर कलां), और भुवनेश कुमार (निवासी डिबाई) को टक्कर मार दी। नौरंगी लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को तत्काल डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई और राहगीरों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डिबाई के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। मृतक PRD जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े:बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम की बड़ी कार्रवाई: 50 उपभोक्ताओं पर 1.03 करोड़ का जुर्माना, दर्ज हुईं FIR

ये भी पढ़े:बुलंदशहर का युवक अलीगढ़ के दीननदयाल अस्पताल में साली के दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर लटका, भाई ने लगाया हत्या का आरोप..जांच में जुटी पुलिस

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़