बुलंदशहर: जिले में बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम ने शनिवार को सिकंदराबाद और स्याना क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 50 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की गई और उन पर कुल 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। ऊर्जा निगम की इस सख्त कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
सिकंदराबाद में 34 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई
ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार अहिरवार के निर्देशन में अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा के नेतृत्व में सिकंदराबाद में मोहल्ला गोरखी, शेखवाड़ा, गांव मुरादाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की गई। जांच के दौरान 34 उपभोक्ताओं के घरों में 76 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए और सभी के खिलाफ FIR दर्ज की। इन उपभोक्ताओं पर लगभग 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी नगर क्षेत्र में 83 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की कार्रवाई की गई थी।
स्याना में 16 उपभोक्ताओं पर शिकंजा
स्याना खंड में भी ऊर्जा निगम की टीम ने कस्बा बुगरासी के मोहल्ला हुसैनवाला, बेरीवाला, मंगलवाला, व्यापारियान, बारादरी, गांव लोहलारा और परतापुर जैसे क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान 16 उपभोक्ताओं के घरों में 19 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई और करीब 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में दो सड़क हादसों ने छीनी दो जिंदगियां, परिवारों में मातम