जहांगीराबाद: कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। इन दर्दनाक घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई।
पहली घटना: बाल्मीकि पुल पर स्कूटी की टक्कर ने ली सतपाल की जान
गांव लोहरा निवासी 48 वर्षीय सतपाल जहांगीराबाद से सामान लेकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाल्मीकि पुल पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सतपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतपाल के बेटे अमन ने इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


दूसरी घटना: भईपुर दोराहे पर कार की टक्कर बनी राहुल की मौत का कारण
दूसरा हादसा भईपुर दोराहे पर हुआ, जहां गांव चचरई निवासी 30 वर्षीय राहुल शर्मा अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। राहुल के पिता कुंवरपाल शर्मा और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका अंतिम संस्कार अनूपशहर गंगा घाट पर किया गया।
ये भी पढ़े: वैश्य महिला सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया कान्हा जी का छठी उत्सव.. झूमे भक्तजन
ये भी पढ़े: महिला ने पति और ननदों पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी