भारत गोयल
जहांगीराबाद: जहांगीराबाद (बुलंदशहर): कोतवाली क्षेत्र के गांव सुर्खुरु में एक दलित युवक
पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित ने हमलावरों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, सुर्खुरु निवासी प्रमोद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को उनका भतीजा विशाल अपने खेतों की ओर जा रहा था। तभी गांव के ही रोहित, मोहित, उनके पिता ओमवीर और पुनीत ने मिलकर विशाल को घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विशाल के साथ मारपीट की। हमले में चाकू, लोहे की रॉड और लाठी-डंडों का उपयोग किया गया, जिससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल विशाल का मेडिकल करवाया और चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई: 64.76 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, 53 के खिलाफ FIR