बुलंदशहर: विद्युत निगम ने बुलंदशहर के नरसलघाट और सरायकाजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। मुख्य अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में यह विशेष अभियान नगरीय खंड में आयोजित किया गया। इस अभियान में दो अधीक्षण अभियंता, चार अधिशासी अभियंता, छह उपखंड अधिकारी, चार सहायक अभियंता, 16 अवर अभियंता, 20 टीजी-2 कर्मचारी और 30 लाइनमैन की टीम शामिल रही।
चेकिंग के दौरान 64.76 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने निसार खान, रफीक, जाहिद, सरताज बेगम, शाहिद, साजिद सहित 53 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। खंड कार्यालय ने बिजली चोरी के इस मामले में 67.34 लाख रुपये का राजस्व निर्धारण किया है। विद्युत विभाग ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि अवैध बिजली उपयोग पर अंकुश लगाया जा सके।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में पैर पसार रहा बुखार…जवासा गांव में मौत, गंदगी और मच्छर बन रहे वजह
ये भी पढ़े:गुलावठी में दबंगों की गुंडागर्दी, क्लिनिक में युवक की बेरहमी से पिटाई