Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में पैर पसार रहा बुखार…जवासा गांव में मौत, गंदगी और मच्छर बन रहे वजह

बुलंदशहर: खानपुर क्षेत्र के जवासा गांव में बुखार ने एक और जान ले ली। 50 वर्षीय राजेंद्र की मंगलवार शाम मेरठ के एक निजी अस्पताल में बुखार के कारण मौत हो गई। उनके पुत्र राजकुमार ने बताया कि पांच दिन पहले उनके पिता को बुखार शुरू हुआ था। गांव और खानपुर में निजी चिकित्सकों से इलाज के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गई। रविवार को उन्हें मेरठ ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

गांव में बुखार के कई अन्य मामले भी सामने आ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों दुष्यंत कुमार, राजेंद्र सिंह और हरिओम ने बताया कि गांव में गंदगी का ढेर लगा हुआ है और कीटनाशकों की फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत सफाई और फॉगिंग की मांग की है ताकि इस खतरे को रोका जा सके।

ये भी पढ़े:गुलावठी में दबंगों की गुंडागर्दी, क्लिनिक में युवक की बेरहमी से पिटाई

ये भी पढ़े:2 लाख के कर्ज से बचने के लिए रच दी 50 हजार की फर्जी लूट की साजिश..आरोपी BCA डिग्री होल्डर पंकज कुमार गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़