Khabar Bulandshahr

गुलावठी में दबंगों की गुंडागर्दी, क्लिनिक में युवक की बेरहमी से पिटाई

बुलंदशहर: गुलावठी के पुराना बाजार स्थित एक क्लिनिक में आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित युवक की पहचान मन्नान के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दबंग क्लिनिक के अंदर घुसकर मन्नान पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। कुछ लोग उसे बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना कथित तौर पर डॉक्टर के क्लिनिक में हुई। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े:2 लाख के कर्ज से बचने के लिए रच दी 50 हजार की फर्जी लूट की साजिश..आरोपी BCA डिग्री होल्डर पंकज कुमार गिरफ्तार

ये भी पढ़े:सिकंदराबाद में हादसा, अज्ञात वाहन ने दो भाइयों को कुचला, मौके पर मौत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़