Khabar Bulandshahr

गुलावठी में किराएदार महिला से छेड़छाड़…मकान मालिक पर अश्लील हरकत और जबरन खींचने का आरोप, पत्नी के साथ मिलकर दी जान से मारने की धमकी

बुलंदशहर/गुलावठी: कोतवाली क्षेत्र में किराएदार महिला के साथ मकान मालिक द्वारा छेड़छाड़, अश्लील हरकतें और जबरन खींचने की कोशिश का मामला सामने आया है। मोहल्ला भीमनगर की रहने वाली पीड़ित महिला ने मकान मालिक फिरोज और उसकी पत्नी पर छेड़छाड़ के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

मकान छोड़ा, लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा
मोहल्ला भीमनगर-लालडिग्गी निवासी फिरोज के मकान में किराए पर रहने वाली महिला ने बताया कि फिरोज आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता था। महिला ने कई बार उसे चेतावनी दी, लेकिन फिरोज पर कोई असर नहीं हुआ। परेशान होकर महिला ने फिरोज का मकान छोड़कर दूसरी जगह किराए पर रहना शुरू किया। आरोप है कि फिरोज ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार परेशान करता रहा।

झाड़ू लगाने के दौरान खींचने की कोशिश
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक दिन जब वह अपने नए घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तब फिरोज ने उसे अकेला देखकर जबरन खींचने की कोशिश की। महिला ने किसी तरह खुद को बचाया और इसकी शिकायत अपनी सास और परिजनों से की। जब परिजनों ने फिरोज के परिवार से इसकी शिकायत की, तो फिरोज और उसकी पत्नी ने उल्टा महिला के परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
पीड़िता की शिकायत पर गुलावठी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिरोज और उसकी पत्नी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 75, 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कही है।

ये भी पढ़े:मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 5.7 लाख की ठगी: फर्जी वीजा और टिकट देकर युवक को बनाया शिकार, मुंबई के फ्रॉड पर केस दर्ज

ये भी पढ़े: कैब ड्राइवर की हत्या का खुलासा: कार लूट की… और कर दिया मर्डर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़