बुलंदशहर: बुलंदशहर: छतारी थाना क्षेत्र में कैब ड्राइवर अजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इस वारदात के पीछे कैब लूट की साजिश थी, जिसमें दो आरोपियों कुलदीप और मोनू ने मिलकर अजीत की हत्या की और उसकी कैब लेकर फरार हो गए।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें
पुलिस के अनुसार, फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले अजीत की कैब को कुलदीप और मोनू ने ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर के लिए बुक किया था। छतारी थाना क्षेत्र में दोनों ने अजीत की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर कैब लूट ली।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह की बाइट सुनिए, वीडियो देखें
पिता की तहरीर पर जांच शुरू, चारों नामजद आरोपियों का कत्ल से नहीं जुड़ा तार
मृतक के पिता ने गांव के चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। हालांकि, जांच में इन चारों का हत्या से कोई संबंध नहीं पाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाई और कुलदीप व मोनू को हत्या का मुख्य आरोपी पाया।
एसपी देहात का बयान
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि सघन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया गया है। घटना में शामिल कुलदीप चौहान और मोनू उर्फ मुनीन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग किया गया चाकू, मृतक का मोबाइल, ब्लड लगी शर्ट बरामद की है। आरोपी गाड़ी लूटकर फरार हो गए।
ये भी पढ़े:किशोरी से गैंगरेप और आत्महत्या मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे