बुलंदशहर: बुलंदशहर: हज यात्रा 2026 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रदेशभर से 18,695 हज यात्रियों का चयन किया गया है, जिसमें बुलंदशहर जिले के 386 आजमीने-हज शामिल हैं। चयनित यात्रियों को पहली किश्त के रूप में 1,52,300 रुपये 20 अगस्त 2025 तक जमा करने होंगे।
जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केंद्र के प्रभारी हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि चयनित प्रत्येक हज यात्री को पहली किश्त की राशि एसबीआई या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में हज कमेटी की पे-स्लिप के माध्यम से जमा करनी होगी। पे-स्लिप पर बैंक रिफरेंस नंबर अंकित करना अनिवार्य है, जो प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा गया है। इसके अलावा, हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या ‘हज सुविधा’ मोबाइल ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई के जरिए 24 घंटे ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त
चयनित हज यात्रियों को अपने आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे: स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
जमा की गई राशि की पे-स्लिप की प्रति
निर्धारित प्रारूप में मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र
अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की स्वप्रमाणित छायाप्रति
इन दस्तावेजों को 25 अगस्त 2025 तक रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजिनी नगर, लखनऊ के पते पर भेजना होगा। पे-स्लिप और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र हज कमेटी की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बुलंदशहर के ऊपर कोट स्थित जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केंद्र से भी ये दस्तावेज प्राप्त किए जा सकते हैं।
हज हेल्पलाइन के लिए संपर्क
हज यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी या सहायता के लिए जिले की हज हेल्पलाइन नंबर 9412503151 और 9219123333 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग से त्रस्त नाबालिग ने की आत्महत्या, तीन दबंगों पर FIR
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद पुलिस ने नष्ट किए 52 अवैध तमंचे और 86 कारतूस