Khabar Bulandshahr

डिप्टी सीएम के रिश्तेदार घायल..रायबरेली में जन्माष्टमी की रात चाचा-भतीजा पर हमला, पुलिस महकमे में हड़कंप

लखनऊ/बुलंदशहर: रायबरेली जिले में शनिवार रात जन्माष्टमी के मौके पर खरीदारी के लिए जा रहे चाचा-भतीजा पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनके चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ की गई। पीड़ित चाचा-भतीजा प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने रविवार शाम को तहरीर मिलने पर दो युवकों और एक किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समधी हरिशंकर मौर्य रहते हैं। उनके साढ़ू अमित कुमार मौर्य प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पचीसा असोगी गांव के निवासी है। वह जन्माष्टमी के लिए गांव आए थे। अमित ने बताया कि शनिवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने भतीजे अनिकेत मौर्या के साथ जन्माष्टमी की खरीदारी के लिए चार पहिया वाहन से सूची जा रहे थे। तभी सिंहापुर मोड़ के पास कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट की।

पुलिस के आने से पहले फरार हुए हमलावर
घायलों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए। चूंकि मामला डिप्टी सीएम के रिश्तेदारों से जुड़ा था, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर निवासी प्रफुल्ल सिंह, कुनाल सिंह और जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे कछवाह निवासी एक किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

ये भी पढ़े: स्याना: गंगा पुल सम्पर्क मार्ग में कटान, आवागमन ठप, मिट्टी के कट्टों से रोका जा रहा कटान, प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट

ये भी पढ़े: बिलसूरी फ्लाईओवर पर बस-ट्रक भिड़ंत, चालक समेत आठ यात्री घायल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़