Khabar Bulandshahr

स्याना में महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर 15 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

स्याना: लोधी राजपूत विकास समिति के तत्वाधान में वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर 15वां प्रतिभा सम्मान समारोह नवरत्न फार्म हाउस में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डा. रुपेश लोधी और रामेश्वर लोधी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डा. लोधी ने कहा कि 16 अगस्त 1831 को मध्य प्रदेश के सिवानी जिले में जन्मीं अवंतीबाई 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख सूत्रधार थीं। समारोह में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश चंद ने की, जबकि संचालन हरविंद्र सिंह और राजपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनीता लोधी, राजपाल सिंह, श्यौनाथ सिंह, प्रमोद लोधी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: शिकारपुर: 1096 अवैध नशीली गोलियों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

ये भी पढ़े: चोला क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़