Khabar Bulandshahr

सफाईकर्मी की तहरीर पर SC-ST एक्ट में SC प्रिंसिपल, उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के सदस्य समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एससी एक्ट में एससी के खिलाफ ही कार्रवाई..उठे सवाल

बुलंदशहर: जनपद के थाना अगौता में पुलिस का कारनामा सामने आया है। एक सफाईकर्मी की शिकायत पर अगौता पुलिस ने पब्लिक इंटर कॉलेज, जोलीगढ़ के प्रिंसिपल रोशन लाल कन्नौजिया, उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के सदस्य दुर्जन सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुर्जन सिंह राणा ने बताया कि प्रिंसिपल स्वयं अनुसूचित जाति से हैं। उनके खिलाफ ही एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने साफ कहा है कि भविष्य में होने वाली मीटिंग में इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे। पूरे मामले में अब कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं।

बाबा रामदेव के साथ दुर्जन सिंह राणा, फ़ोटो

गृह मंत्री अमित शाह के साथ दुर्जन सिंह राणा, फ़ोटो

क्या है पूरा मामला?
दुर्जन सिंह राणा पब्लिक इंटर कॉलेज में अध्यापक और उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के सदस्य हैं। दुर्जन सिंह राणा ने बताया कि 29 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9:15 बजे स्कूल के सफाईकर्मी संजय कुमार ने नशे की हालत में प्रिंसिपल रोशन लाल कन्नौजिया और अन्य शिक्षकों के साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत उन्होंने अगौता थाना प्रभारी से फोन पर की। थाना प्रभारी ने उन्हें डायल 112 पर कॉल करने की सलाह दी। डायल 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस कर्मी स्कूल पहुंचे और सफाईकर्मी की गाड़ी को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया। लेकिन इसके बाद मामला और उलझ गया। सफाईकर्मी संजय कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 14 अगस्त 2025 को प्रिंसिपल रोशन लाल कन्नौजिया, दुर्जन सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रिंसिपल खुद SC वर्ग से, मुकदमे पर उठे सवाल
दुर्जन सिंह राणा ने बताया कि प्रिंसिपल रोशन लाल कन्नौजिया स्वयं अनुसूचित जाति (SC) से हैं, फिर भी उनके खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने बिना ठोस जांच के जल्दबाजी में यह कदम उठाया, जिससे स्कूल प्रशासन और शिक्षकों में नाराजगी है।

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़