Khabar Bulandshahr

15 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नहर से निकाले गए दोनों युवकों के शव

साजिद सैफी
बुलंदशहर: कोतवाली नगर क्षेत्र की वलीपुरा नहर में मंगलवार को नहाते समय डूबे दो युवकों के शव बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने करीब 15 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिए। दोनों युवक दिल्ली के निवासी थे और मृत अवस्था में मिले।

रेस्क्यू के लिए जाती टीम

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली से आए दो युवक वलीपुरा नहर में नहाने गए थे। दोनों युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव बरामद किए गए।

बरामद किए गए शव

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे से मृतकों के परिवार में शोक की लहर है।

मूल खबर ये है पढ़े:वलीपुरा नहर पर हादसा, नहाते समय दो युवक डूबे, रेस्क्यू जारी

ये खबर भी पढ़े : 13 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़